Kharsawan : खरसावां प्रखंड के गोपालपुर गांव में रविवार को पारंपरिक तरीके वार्षिक आषाढ़ी पूजा की गयी. पूजा का शुभारंभ ग्राम देवरी लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना की. साथ ही ग्रामीणों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व ब करे की बलि दी गयी। इस दौरान धकुराम तांती, दिवाकर महतो, रथु महतो, सरजू महतो, नीलकांत महतो, मोहितलाल महतो, तुलसी महतो, कविराज महतो, गोपीनाथ महतो समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची: मौसीबाड़ी से घर लौटे भगवान जगन्नाथ, प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़
Leave a Reply