छात्रों ने अपनी प्रतिभा से संस्थान को गौरवान्वित किया है: प्राचार्य
Maithon : वैली पब्लिक स्कूल प्लस टू, पंचेत में 7 जुलाई शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया. इस दौरान स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या ललिता कुमारी ने छात्रों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा से संस्थान का नाम रोशन व गौरवान्वित किया है. उन्होंने छात्रों को स्कूल परिवार की ओर से बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर उप प्राचार्य विक्रम प्रमाणिक, वरिष्ठ शिक्षक उतम दास, चंदन गोराई, अभिजीत बनर्जी, मनोज बाउरी, फतेह खान आदि मौजूद थे.
Leave a Reply