Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये ऑडिटोरियम में रविवार को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा शामिल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ कोल्हान आयुक्त सह विवि के प्रभारी कुलपति मनोज कुमार, कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, डॉ पीके पाणी, वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल के हाथों दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान डीआईजी अजय लिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसकी जिम्मेदारी सिर्फ शिक्षकों की नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की भी जिम्मेदारी होती है. इसमें अभिभावक की भूमिका भी अहम है. उन्होंने कहा कि हमारे समय में इतनी सुविधा नहीं थी. इसके बावजूद भी संघर्ष कर उन्होंने शिक्षा हासिल किया. वर्तमान समय में पहले की तुलना में कॉलेजों में बुनियादी सुविधा बेहतर है. अब विद्यार्थियों को पूरी तत्परता के साथ शिक्षा हासिल करनी चाहिए. कोल्हान विश्वविद्यालय ने पाने 14 साल पुरे कर लिए है. यह एक जनजाति क्षेत्र में स्थित है. इसका लाभ यहां के विद्यार्थियों को लेना चाहिए. उच्च शिक्षा के लिये पहले लोग कहां से कहां तक जाते थे. लेकिन अब अपने घर के पास ही गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा मिलती है. जो एक गर्व की बात है. मंच संचालन पॉलिटिकल साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ एमएन सिंह व डॉ दारा गुप्ता ने किया. इसके अलावा विभिन्न कॉलेज के प्रभारी व एचओडी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : सबर महिला को सांप ने डसा, गंभीर
तीन कॉलेजों के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
कोल्हान विवि के स्थापना दिवस पर तीन कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसमें पीजी विभाग के टीआरएल विभाग, चाईबासा महिला कॉलेज व जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे. टीआरएल विभाग के विद्यार्थियों ने कुड़माली, संथाली व हो भाषा के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि महिला कॉलेज व करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुल गीत समेत अन्य गानों की प्रस्तुति दी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जदयू प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों का जिला कमेटी ने किया स्वागत
रिटायर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिला सम्मान
स्थापना दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी रिटायर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. शॉल व गुलदस्ता देकर सभी का सम्मान किया गया. इस दौरान कुलपति मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने काफी कम समय में ही कई तरह का मुकाम हासिल किया है. यहां शोध कार्य काफी बेहतर तरीके से हो रहा है. सत्र को सुधार करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है. शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. हाल के दिनों में कई विषय के शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कलर्स ऑफ फ्रीडम प्रदर्शनी में दिखी अद्भुत चित्रकारी
कुलसचिव ने कोल्हान विश्वविद्यालय की उपलब्धि गिनाया
कोल्हान विवि के कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने अबतक की उपलब्धियों को सूचीबंद्ध तरीक से गिनाया. उन्होंने कहा कि वैसे विषय जिसमें शिक्षकों की भारी कमी है, उनके लिए सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है. आगे भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. लंबित मामले का निपटरा किया जा रहा है. कॉलेजों में नियमित रूप से कक्षाएं आरंभ हो गयी है. गुणवत्ता पूर्ण तरीके से शिक्षा कॉलेजों में बहाल हो इसको लेकर हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. समय-समय पर कॉलेजों की मॉनिटरिंग किया जा रहा.
Leave a Reply