Giridih : आजसू के केन्द्रीय अधिवेशन को लेकर गिरिडीह जिला कमेटी की बैठक 19 सितंबर को परिदन मे हुई. अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखण्ड प्रभारियों की घोषणा की गई. इसके तहत गुड्डू यादव को गिरिडीह नगर का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह कम्पू यादव गिरिडीह सदर, बीरेन्द्र राम गिरिडीह पश्चिम भाग, धरमेन्द्र डुमरी, छक्कन महतो बगोदर, कंचन राय सरिया, संजय साव पिरटांड, प्रमोद वर्मा बिरनी, सीपी शाहा गांडेय, शंकर यादव जमुआ व केदार हाजरा को बेगाबाद प्रखंड की जिम्मेवादी सौंपी गई है.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने और संचालन छक्कन महतो ने किया. मौके पर अर्जुन बैठा, अनूप पाण्डेय, प्रियंका शर्मा, पिकलु बनर्जी, नंदिनी, महेंद्र महतो, राजेश, अनील पाण्डेय, सरिता देवी, गुड़िया मेराज, दिनेश राणा, दीपक पाण्डेय, मनोज शर्मा, उदय सुमन, पूनम देवी समेत अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सरगना सहित 3 गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद
Leave a Reply