Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में नए प्राचार्य के रूप में मो. मुस्तफा मजीद ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. मजीद का सफर प्राचार्य के रूप में वर्ष 2008 में संत जेवियर स्कूल विलासपुर से प्रारंभ हुआ. अपनी यात्रा को जारी रखते हुए इन्होंने संत जेवियर हरियाणा में आठ साल तक अपनी सेवा प्राचार्य के रूप में दी. ये शिक्षाविद होने के साथ-साथ अंर्तराष्ट्रीय करियर कोच भी हैं. प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद को डीएवी के वरीय शिक्षक डॉ. बीके चौधरी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : मनीष जयसवाल ने 16 गांवों में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन
Leave a Reply