Ranchi : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा हैरान और परेशान नजर आ रही है. इसलिए भाजपा नेताओं द्वारा ऊल जलूल बयानबाजी की जा रही है. अभी से भाजपा को हार का डर सताने लगा है. भाजपा समझ रही है कि इस रैली के दिन से ही भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. इस रैली में देश के सभी बड़े नेता जो इंडिया गठबंधन हैं, वे शामिल होंगे. रैली में महागठबंधन के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता, युवाओं के मान व सम्मान युवाओं के आई कॉन तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : लैंड स्कैम केस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मांगी बेल
भाजपा फिर झूठे वादे और सपने दिखा रही है
डॉ मनोज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल लोक लुभावना घोषणा पत्र है. देश की जनता जान चुकी है कि भाजपा को झूठे वादे करने और झूठे सपने दिखाने का जुमला है. देश की जनता जानना चाह रही है कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने दो करोड़ बेराजगारों को नौकरी, काला धान वापस लाएंगे, स्मार्ट सिटी बनायेंगे इस तरह के सैकड़ों वादे किए थे, उसका क्या हुआ भाजपा को बताना चाहिए. भाजपा के क्रिया कलाप से देश की जनता वाकिफ है, इसलिए देश में भाजपा के तमाम नेता जितने भी झूठे वादे कर ले, कुछ होना नहीं है.
इसे भी पढ़ें –खूंटी गैंगरेप के दोषी को बेल देने से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार
Leave a Reply