Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में सक्रिया यूनियन जनता मजदूर सभा की बैठक सोमवार को हुई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की संवेदनहीनता के कारण बीजीएच (बोकारो जेनरल हॉस्पिटल) की ख्याति धूमिल हो रही है. अस्पताल में अव्यवस्था का आलम है. गिरती चिकित्सा व्यवस्था के खिलाफ यूनियन एक मई को मजदूर दिवस पर बीजीएच के गेट पर अनशन करेगी. उन्होंने कहा कि बीजीएच उत्तरी छोटानगपुर क्षेत्र में नामी हॉस्पिटल के रूप में जाना जाता था. सभी जगहों से रेफर मरीज यहां आते थे, लेकिन अव्यवस्था की वजह से यहां से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. हकदार मरीज अन्य प्रदेश में और गैर हकदार मरीज स्थानीय अस्पतालों में अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष घनश्याम गोप, महासचिव संदीप कुमार आश, संयुक्त महासचिव शंकर महथा, सचिव भानु गोप, जीडी गोप, मनोहर गोप, प्रदीप मरांडी, जेआर गोप, एसएस राय, उमाशंकर गोप, सुभाष दास, विजय कुमार, अमरनाथ आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पोर्टल पर आई शिकायतों का समय पर निबटारा करने का निर्देश समेत 2 खबरें
Leave a Reply