Kiriburu (Shailesh Singh) : जैक बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बिना शिक्षक के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोदारी के बच्चों ने बेहतर रिजल्ट किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार दास ने बताया कि हमारे विद्यालय से इस वर्ष 32 बच्चे बोर्ड परीक्षा में शामिल हुये थे. इसमें 27 बच्चे पास एवं 5 बच्चे मार्जिनल हुये. विद्यालय का रिजल्ट 84.37 फीसदी रहा. इस विद्यालय से एकमात्र छात्रा संगीता सांडिल (329 अंक) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. पानो बेसरा (282 अंक), गुमदी कुंटिया एवं रेशम सिद्धू (277 अंक), मंगल चाम्पिया (268 अंक) द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : झामुमो सरकार ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के अलावे कुछ नहीं किया : गीता कोड़ा
बच्चों में प्रथम श्रेणी से एक, द्वितीय श्रेणी से 17 एवं तृतीय श्रेणी से 9 पास हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में एक भी उच्च विद्यालय के शिक्षक की नियुक्ति नहीं है. हम सभी आपसी सहयोग से बाहरी शिक्षक को हायर कर बच्चों को पढ़ा जैसे-तैसे परीक्षा की तैयारी कराये. ऐसी स्थिति में यहां के बच्चे बेहतर किये. उल्लेखनीय है कि यह स्कूल सारंडा के नक्सल प्रभावित व सुदूरवर्ती जंगल क्षेत्र में है. यह क्षेत्र आज भी विकास से पूरी तरह वंचित है.
Leave a Reply