क्षेत्र में अशांति पैदा कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ बुद्धिजीवी मंच ने की आमसभा
नफ़रत व दंगा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : पंचदेव करमाली
Ramgarh: क्षेत्र में अशांति पैदा कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ बुद्धिजीवी मंच ने शुक्रवार को नया नगर बरकाकाना स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में आम सभा आयोजित की. इसमें नया नगर बरकाकाना रामनवमी अखाड़ा में बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ की गयी बदसलूकी, उनके सुरक्षा प्रहरी से की गई मारपीट और क्षेत्र को अशांत करने की कोशिश की घटना के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इसके बाद एक जत्थे के साथ बरकाकाना ओपी में मांग पत्र दिया गया, जिसमें मांग की गई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें और विधि सम्मत कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और क्षेत्र में शांति बनी रहे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : रामनवमी जुलूस मातम में बदला, ट्रक ने एक को रौंदा, 6 घायल
क्षेत्र को अशांत करने की साजिश बर्दाश्त नहीं : डॉ. शाहनवाज खान
इससे पहले आमसभा में क्षेत्र के सैकड़ों बुद्धिजीवियों, अमन पसंद और न्याय पसंद नागरिकों की उपस्थिति हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ. शाहनवाज खान ने की, जबकि संचालन पंचदेव करमाली ने किया. मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने सभा के प्रारंभ में विषय परिचय दिया और प्रवक्ता सुशील कुमार ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि क्षेत्र को अशांत करने वाले असामाजिक तत्वों को क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बरकाकाना क्षेत्र की जनता सदियों से शांति पसंद है, सुकून पसंद और न्याय पसंद है. यहां त्योहारों को सभी जाति समुदाय के लोग, सभी पार्टी के लोग और सभी गांव के लोग मिलजुल कर मनाते आए हैं. मंच के मुख्य संयोजक पंचदेव करमाली ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग सामाजिक बनने का ढोंग करते हुए त्योहार की अगुवाई करते हैं और हमारे लोगों का इस्तेमाल कर हमें ही लड़ाते हैं. दंगा फैलाने की कोशिश में नये नये प्रयोग करते हैं. ऐसे लोगों को पनपने नहीं दिया जाएगा.
आमसभा में ये रहे उपस्थित
आम सभा में देवकीनंदन बेदिया, रमेश प्रसाद यादव, जीएस राय, रामा मुंडा, गोविंद बेदिया, मुन्ना पासवान, चंद्रदेव दांगी, गिरिशंकर महतो, रविंद्र मुंडा, प्रदीप चक्रवर्ती, देवकी बेदिया, हसीब अंसारी, नागेश्वर मुंडा, रामा ठाकुर, सफाकत अंसारी, क्यामुद्दीन अंसारी, मो, रुस्तम, अंसारी, प स स फरीद अंसारी, मुखिया मोकिम आलम, मुखिया शीतल बेदिया, संजय शर्मा, मीना राय, निशा परवीन, मदन दांगी, भीम महतो, भागीरथ महतो, राजेश बेदिया, गुड्डू कुमार, महेश मुंडा, दिनेश करमाली, भगवान सिंह, मुजफ्फर हुसैन, शिवशंकर बेदिया, एस एन सिंह, महेश मुंडा, आजाद अंसारी, निसार अहमद, गोपी बेदिया, कुलश्वर महतो, शिवसागर सिंह, रामेश्वर बेदिया, तृतियाल बेदिया, मंटू बेदिया, ताजुद्दीन अंसारी, मो अजहर, शिबू महतो आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-उलगुलान रैली को लेकर रांची में लगे पोस्टर
Leave a Reply