टीपीसी दस्ते के सदस्य जितेंद्र के साथ जख्मी लोगों का पुराना विवाद रहा है
Palamu : पलामू से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव में सोमवार की देर रात टीपीसी उग्रवादियों ने आपसी रंजिश में ग्रामीणों की पिटाई की है. इस मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. इसके बाद सभी गांव लौट गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
हाल ही में टीपीसी के दस्ते में शामिल जितेंद्र ने घटना को दिया अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात टीपीसी का हथियार बंद दस्ता गांव में पहुंचा और ग्रामीणों की पीटने लगे. इस घटना में पांच ग्रामीण जख्मी हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद टीपीसी के नक्सली वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में सभी ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज कराने के बाद सभी घर लौट आये. बताया जा रहा है कि इस घटना में सलैया का रहने वाला जितेंद्र सिंह नामक युवक शामिल था. जितेंद्र हाल में ही टीपीसी के दस्ते में शामिल हुआ है. जख्मी लोगों का जितेंद्र के साथ पुराना विवाद रहा है.
Leave a Reply