Ghatshila (Rajesh Chowbey) : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि मंगलवार को बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी तापस चटर्जी के नेतृत्व में घाटशिला रेलवे स्टेशन के समीप मनाई गई. उनके समर्थकों ने बारी-बारी से स्व. राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 33 वर्ष पहले राजीव गांधी शहीद हुए थे. उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली था. उन्होंने अपने पीछे अनगिनत विरासतें छोड़ीं जिसे अब हम हल्के में लेते हैं.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : महिला कॉलेज के वज्रगृह का डीसी ने किया निरीक्षण
जैसे 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार, पंचायतों और नगर पालिकाओं का संवैधानिक सशक्तीकरण, कंप्यूटर और टेलीकॉम युग में एक प्रमुख शक्ति के रूप में प्रवेश, सामाजिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग, भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रमों को मजबूत बनाने जैसे कदम शामिल हैं. उन्होंने असम, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब में शांति स्थापना के लिए किए गए उनके प्रयासों का भी उल्लेख किया. ज्ञात हो कि स्व. राजीव गांधी की मौत तमिलनाडु में प्रचार के दौरान 1991 में एक बम विस्फोट में हुई थी. 33 वर्ष पहले 21 मई को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में उनकी हत्या की गई थी. आतंकी संगठन लिट्टे की एक महिला ने राजीव गांधी की हत्या की थी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : राजीव गांधी के शहादत को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया
घाटशिला : जेकेएम कॉलेज में विवाह और आयु पर वेबिनार का आयोजन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जामिनी, कल्याणी महतो कालेज ऑफ मैनेजमेंट, साइंस एंड कॉमर्स में विवाह एवं आयु विषय पर वेबिनार मंगलवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का परिचय वुमेन सेल की काॅ-आर्डिनेटर सुषमा अर्चना टोपनो ने दिया. उन्होंने कहा जेकेएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने झारखंड राज्य के विशेष संदर्भ में एक बहुत ही संवेदनशील विषय ”विवाह और आयु” पर एक सार्थक वेबिनार का आयोजन किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त
वेबिनार का आयोजन सटरडे क्लब द्वारा किया गया जो वर्तमान छात्र छात्राओं और पूर्व छात्र समूहों का एक शैक्षणिक संघ है. चूंकि झारखंड राज्य भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां लड़कियों की शादी कम उम्र में ही हो जाती है जो स्वयं आदिवासी समाज की भलाई पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. प्राचार्य डॉ आर श्रीकांत नायर की मुख्य भूमिका रही है इस वेबिनार में विद्यार्थी ने अपने अपने विषय पर प्रस्तुतिकरण दिए विवाह एवं आयु के मुख्य समस्याओं पर छात्रा अध्यापिका बबीता महतो ने सभी के सामने प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि बेटियों को आज भी पराया धन माना जाता है तथा विवाह में महिलाओं को कई तरह के पारिवारिक दबाव का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : पोर्शे कार दुर्घटना : आरोपी किशोर के पिता सहित शराब परोसने वाले तीन होटलकर्मी गिरफ्तार, संजय राउत की पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग
जेकेएम कॉलेज की छात्रा अध्यापिका जया पातर तथा जेके बीएड कॉलेज की छात्रा अध्यापिका अनु कुमारी ने पारंपरिक दृष्टिकोण के विषय में अपने विचारों को साझा किया जेकेएम की छात्रा अध्यापिका सुष्मिता महतो, प्रियंका दास, रिमी सिंह, मनसा गोप, अतिया परवीन, सुमन मंडल सोनाली भकत, विनीता भकत ने कहा कि महिलाओं के कम उम्र मे विवाह के कारण उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि वे उस वक्त शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व नही हो पाती है. कार्यक्रम का मंच संचालन छात्राध्यापिका मनीषा महतो तथा ज्योति महतो तथा रंजना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे विभागाध्यक्षा डाॅ मौसमी महतो, आयोजक समिति गीताश्री कालिंदी, दुली रानी मूर्मू, तकनीकी कर्मी बिनीता टुडू, सयन सेन, सुशांति कुमारी, अनु मिश्रा, स्वाति गुप्ता ,विवेक रंजन कोईला तथा जेकेएम कॉलेज और जेके बीएड कॉलेज के सभी विद्यार्थीगण सराहनीय भागीदारी रही है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : बरवाडीह में 63.39% और बालूमाथ में 67.12% हुआ मतदान
प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष से कम उम्र के चार स्टूडेंट को बनाया वॉलेंटियर
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : लोकसभा चुनाव को लेकर घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कुल 121 बूथ मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है. घाटशिला प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए 10 क्लस्टर बनाया गया जबकि 14 सेक्टर बना है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक हेल्प डेस्क बनाया गया है हेल्प डेस्क का इंचार्ज बीएलओ को बनाया गया है. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल समाधान बीएलओ करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त
साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष से कम के चार-चार स्टूडेंट को वालंटियर बनाया गया है जो किसी भी दिव्यांग अथवा कमजोर मतदाता को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के अंदर ले जाएंगे. घाटशिला प्रखंड के 121 बूथ पर 108472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल पुरुष मतदाता 53127 तथा महिला मतदाता 55345 है. घाटशिला प्रखंड में पुरुषों की तुलना महिला मतदाता संख्या अधिक है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिरी, कई यात्री घायल
बहरागोड़ा : जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे घटक दल
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के नेताजी शिशु सुभाष उद्यान के समीप सैरात मैदान में 22 मई बुधवार को झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन शामिल हो कर जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी सह बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती के पक्ष में जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इस जनसभा को लेकर मैदान परिसर में भव्य पंडाल निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- कलेजे में दम है तो जनता की आंखों में आंखे डालकर राजनीति करो
वहीं विभिन्न घटक दल के पदाधिकारी जनसभा को सफल बनाने को लेकर जुटे हुए हैं. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने कहा कि यह जनसभा ऐतिहासिक होगी. इस जनसभा में महिला नेत्री कल्पना सोरेन के साथ-साथ सम्मानित विधायक समेत अन्य दल के नेता उपस्थित होंगे. सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर पुल के नीचे गिरी, कई यात्री घायल
बहरागोड़ा : स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से लोगों को हो रही परेशानी
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 व एन एच 49 में लगे स्ट्रीट लाइट पाठबेड़ा से लेकर फ्लाईओवर कई माह से बंद पड़ा हुआ है. जिससे कि अभागमन करने वाले लोगों को रात के अंधेरे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.साथ ही पी डब्लू डी चौक में अवस्थित हाई मार्क्स लाइट विगत कई माह से भी अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है.इसी चौक पर से रोजाना आसपास के ग्रामीण रात को दुरगामी बस पकड़ कर आना-जाना करते हैं.
इसे भी पढ़ें : पोर्शे कार दुर्घटना : आरोपी किशोर के पिता सहित शराब परोसने वाले तीन होटलकर्मी गिरफ्तार, संजय राउत की पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग
इसमें महिला से लेकर बच्चों तक को अंधेरे में खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है. चौक तथा सड़क अंधेरा रहने के कारण खड़े रहने वाले लोगों को सांप बिच्छू का भी डर सताता रहता है. विभागीय पदाधिकारी के इस और ध्यान नहीं देने से लोगों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में 25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
बहरागोड़ा : शारदा कंपनी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगेगा
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 किनारे मुड़ादेवता गांव अवस्थित शारदा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 23 मई गुरुवार को कंपनी कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी. इस अवसर पर कंपनी का जीएम स्वपन भौमिक ने बताया कि कंपनी में लगभग चार सौ कर्मचारी काम करते हैं
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त
.इन सभी कर्मचारियों का आंख तथा पूरा बॉडी का चेकअप किया जाएगा. साथी उन्होंने कहा इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उड़ीसा के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच किया जाएगा. यह जांच गुरुवार की सुबह 11बजे से लेकर साम 05 बजे तक चेकअप होगा.
Leave a Reply