Ranchi : लैंड स्कैम केस के आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ED ने जवाब दाखिल कर दिया है.
सुनवाई के दौरान हेमंत की ओर से वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील पेश करते हुए कहा कि यह मामला 8.86 एकड़ भूमि से जुड़ा हुआ है. आरोपों के मुताबिक, राजस्व कर्मचारी ने सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की. दो बार ईडी ने छापेमारी की. लेकिन एजेंसी कोई ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पायी है, जिससे यह साबित हो सके कि हेमंत सोरेन का इस भूमि से नाता है. ED ने जो धाराएं लगाई हैं, वह PMLA के अन्तर्गत सही नहीं है. सिर्फ हेमंत सोरेन को जेल भेजने के लिए एक कहानी गढ़ी गई है. इसके साथ ही उन्होंने ED द्वारा अब तक पेश किए गए सबूतों पर भी सवाल खड़े किए. कपिल सिब्बल ने एक घंटे से ज्यादा समय तक बहस की. जिसके बाद कोर्ट ने ED की बहस सुनने के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है.
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं कल्पना सोरेन भी सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहीं. बता दें कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इसी केस में अफसर अली, जेएमएम नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद समेत अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें –रांची : किशोरगंज चौक के पास से प्लाईवुड कारोबारी का अपहरण, चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Leave a Reply