Asish Tagore
Latehar: जिला मुख्यालय के नवरंग चौक के पास रविवार को एक स्कूटी में सवार तीन लोग एक हाइवा की चपेट में आ गये थे. इसमें एक युवक सुनील भुईयां की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी. जबकि स्कूटी चालक मुकेश भुइयां मौके से गायब हो गया था. सोमवार की सुबह मुकेश का शव पेट्रोलिंग पुलिस को सदर थाना क्षेत्र के करकट ग्राम के पास मिला. पुलिस शव को सदर अस्पताल के शव गृह में रखा था. वहीं रविवार को शाम हो जाने के कारण सुनील का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया. सुनील के परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस में उसका शव लेने पहुंचे तो एक शव को वहां पड़ा देखा. परिजनों ने कहा कि यह तो मुकेश का शव है. इसके बाद उनका सब्र का बांध टूट गया और वे सदर अस्पताल के सामने एनएच-75 को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कोयला तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन को जेल भेजा
जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने जामकर्ताओं को समझाया. कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिर मुकेश करकट ग्राम कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ के द्वारा तत्काल अंतिम संस्कार के लिए प्रावधानों के अनुसार राशि देने की बात कहे जाने के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटा लिया. एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार की सुबह पेट्रोलिंग पुलिस को एक अज्ञात शव करकट ग्राम के पास मिला था, जिसे पुलिस ने पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा था. पुलिस को आशंका है कि मुकेश भी सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है.
दो दिन पहले ही सुनील और मुकेश घर लौटे थे
जानकारी के अनुसार सुनील भुइयां और मुकेश भुइयां दो दिन पहले ही बाहर से कमा कर अपने घर राजहार पहुंचे थे. रविवार को सुनील भुइयां अपने ससुर मलकू भुइयां को उसके घर छोड़ने मुकेश भुइयां के साथ स्कूटी से निकला था और नवरंग चौक के रेलवे क्रासिंग पास स्पीड ब्रेकर में उनकी स्कूटी असंतुलित हो गयी और तीनों सड़क में गिर गये. सुनील भुइयां हाइवा की चपेट में आ गया. सुनील भुईयां की पत्नी पांच माह की गर्भवती है. वह अपने पीछे तीन लड़कों को छोड़ गया है. जबकि मुकेश भुईया का एक लड़का व दो लड़कियां हैं.घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. राजहार ग्राम में भी मातम छाया है.
घटना पर कई तरह की चर्चा है
घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. लोगों का कहना है कि ये दोनों हत्या है. जिसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हत्या में किसी रंजिश के कारण हुई है. लोगों में इस घटना को लेकर असंतोष व्याप्त है. लोगों का कहना है पुलिस कार्रवाई में देरी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – प्रमाण पत्र के लिये विद्यार्थियों से खुलेआम वसूले जा रहे 300-300 रुपये
Leave a Reply