Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है. भाजपा ने जिस दम खम से चुनावी अखाड़े में ताल ठोका था, वह भी काम न आया. खासकर झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की रणनीति काम न आई. इन नेताओं नें सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभा के जरीए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. खास कर इन दोनों नेताओं ने घुसपैठ के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन को घेरने की कोशिश की. लेकिन यह रणनीति भी काम नहीं आई.
दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं को भी अपने पाले में किया
हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव के चार-पांच महीने पहले से पूरे झारखंड में कैंपने किया. इस बीच दूसरे दलों के कई हेवीवेट नेताओं को अपने दल में शामिल किया. लेकिन यह रणनीति भी काम नहीं आई. बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, का नारा भी काम नहीं आया. इंडिया गठबंधन का नारा जोड़ते हैं जोड़ते रहेंगे के आगे बीजेपी का यह नारा भी फीका पड़ गया.
यह भी पढ़ें : सदानों की उपेक्षा भाजपा को पड़ी भारी : राजेंद्र प्रसाद
Leave a Reply