- क्रिसमस कार्निवाल जुलूस के जरिये शांति, प्रेम और भाईचारा का देंगे संदेश
Ranchi : लोयला ग्राउंड से आज शनिवार को क्रिसमस कार्निवाल जुलूस निकलेगा, जो अलबर्ट एक्का चौक तक जायेगा. झारखंड क्रिश्चियन युथ एसोसिएशन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोयला ग्राउंड में युवाओं का हुजूम जुटना शुरू हो गया है. इस जुलूस के जरिये पुरोहित (फादर) आयोजन को सफल बनाने के लिए परमेश्वर से विनती करेंगे. इस दौरान युवाओं के बीच सान्ताक्लॉज की टोपियां बांटी जायेंगी. यीशु परमेश्वर के गीत गाये जायेंगे. डीजे की धुन पर यीशु का गुनगान किया जायेगा. इस दौरान सान्ता सड़कों पर टॉफी बांटते नजर आयेंगे. क्रिसमस कार्निवाल जुलूस के जरिये लोगों के बीच शांति, प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया जायेगा. बता दें कि जुलुस में तीन हजार से अधिक युवाओं का जुटान होगा.
युवाओं ने 2016 में की थी कार्निवाल जुलूस की शुरुआत
क्रिसमस कार्निवाल जुलूस की शुरुआत 2016 में हुई थी. उस समय युवाओं ने 50 मोटरसाइकिल से जुलूस निकाला था. इस जुलूस में कुलदीप तिर्की, एल्बिन लकड़ा, संदीप उरांव, लुकास, अभिषेक, शशि, दीपक, अमर, गोल्डन, अनामिका, नेहा, जेवियर, समीर सांगा, अरुण नगेशिया समेत विभिन्न अंतर कलीसिया के युवा शामिल हुए थे. जुलुस को भव्य रूप देने के लिए युवाओं ने काफी मेहनत की थी. आज भी कार्निवाल जुलुस को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है. लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार करते हैं.