Hazaribagh: बरही के पंचमाधव पंचायत में सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता मुखिया नीलम देवी ने की. योजना प्रक्रिया में पंचमाधव पंचायत को नौ विषयों का चुनाव करने को कहा गया. बैठक में सर्वसम्मति से गांव का आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा का चुनाव किया गया.
ग्रामसभा में पंचायत सचिव ललिता कुमारी, ग्रामीण रोजगार सेवक कालेश्वर प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, वार्ड सदस्य नजमा खातून, पूनम देवी, रमेश रविदास, मीनेश शर्मा, राजेश यादव, उमेश यादव, अरविन्द शर्मा, सिकंदर कुमार, मीणा देवी, रीना देवी, सोनमति देवी, मनोज यादव, आशा रजक, पूनम देवी, निशु कुमारी, कलावती देवी, कंचन देवी, सरिता कुमारी, काजल कुमारी, नीलम देवी, नीतू देवी, चमेली देवी, संगीता देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply