Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य कार्यालय में भंते जैनेंद्र कुमार तथागत को झारखंड से बिस्कोमान के प्रतिनिधि चुने जाने पर कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम हुआ. इसमें सीपीआई ने जैनेंद्र का गर्मजोशी से बुके देकर स्वागत किया गया और बधाई दी. पार्टी नेताओं ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि झारखंड से बिस्कोमान के प्रतिनिधि भंते जैनेंद्र के द्वारा किसानों, दबे कुचले व अन्य मजदूरों और झारखंड के आम आवाम को काफी लाभ मिलेगा. भंते वंचितों की सेवा करने के लिए हैं. राज्य कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, ललन मिश्रा, विष्णु कुमार, रवि कुमार पाठक, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply