Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव में शनिवार को पुरानी परंपराओं को निभाते हुए पूरे धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनसा पूजा का आयोजन किया गया. गांव में यह मनसा पूजा विगत सौ वर्षों से भी अधिक समय से गांव वाले करते आ रहे हैं. मनसा पूजा कमेटी के संरक्षक के अनुसार गांव में राजा के जमाने से सबसे पहले मनसा पूजा आरम्भ किया गया था. बाद में यह पूजा गांव में सार्वजनिक रूप से लगभग सौ वर्ष से भी ज्यादा समय से ग्रामीणों की देखरेख में पूरी श्रद्धा के साथ की जा रही है.
गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
इस पूजा के अवसर पर डाक झापान का भी आयोजन किया जाता है. डाक झापान में आसपास के गांवों के उस्ताद द्वारा गले में विषधर को ले कर खेल दिखाते हुए मनसा माता की कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ तलाब से पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थल पर लाई गई. मनसा पूजा में आसपास के लोगों की आस्था देखते ही बनती है. इस वर्ष की पूजा का आयोजन गांव के सभी युवाओं के विशेष योगदान से किया गया. पूजा स्थल के समीप मनोरंजन के लिए गीत संगीत का भी आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : हिंदपीढ़ी के फिरोज अली ने की थी कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम
Leave a Reply