Ranchi: राजधानी में हजारों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. शाम होते ही शहर में अंधकार छाने लगता है. इस कारण शहर के गली मुहल्लों में अंधेरा होने से लोग अपना घरों से निकलने में कतराने लगते हैं. चूंकि एक तो ठंड का मौसम और ऊपर से अंधेरा,जो किसी अनहोनी की ओर इशारा करने लगते हैं. लेकिन निगम अपने कान में तेल डालकर बैठा है. पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि इस संबंध में कई बार नगर निगम में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिये आग्रह किया. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सफाई और खराब स्ट्रीट लाइटों से संबंधित ज्ञापन समाधान के लिये राज्यपाल को भी हम पूर्व पाषदों के दल ने दिया है.
इसे भी पढ़ें –JSSC ने कहाः सीजीएल परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं, सारे आरोप बेबुनियाद
निगम की बिजली शाखा कर रही सर्वे
नगर निगम के ओएस मनोज कुमार ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. इन्हें ठीक करने के लिये विभागीय स्तर पर शहर में बैठक कर समाधान की पहल की जा रही है. नगर निगम की बिजली शाखा शहर के खराब स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कर रही है. जल्द ही एजेंसी का चयन कर शहर की खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –हिंदपीढ़ी के फिरोज अली ने की थी कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी, सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम
Leave a Reply