Kasmar (Bokaro) : मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों से पैसा वापस लेने का राज्य सरकार का निर्णय गलत है. भाजपा इसका विरोध करेगी. उक्त बातें जिला बीस सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने रविवार को कहीं. उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की लगभग 57 लाख महिलाओं को एक-एक हजार कर चार किस्तों में भुगतान किया. चुनाव के बाद अयोग्य बताकर अधिकतर महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित करने का निर्णय सरकार ने लिया है, जो सरासर गलत है. लक्ष्मण नायक ने कहा कि झारखंड की भोली-भाली जनता को सरकार ने पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि का प्रलोभन देकर वोट हासिल किया और अब उन्हें अयोग्य बताने पर तुली हुई है. जबकि सरकार ने वादा किया था कि चुनाव के बाद सभी को 2500 रुपये दिये जाएंगे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : निमियाघाट में अवैध कोयला लदे 6 ट्रक जब्त
Leave a Reply