Sariya(Giridih) : एनएसपीएम गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी गांव निवासी सचिन मंडल के रूप में हुई है. सचिन मंडल पर पूर्व में असामाजिक घटनाओं को अंजाम देने, लोगों में भय का माहौल पैदा करने, धमकी देने सहित कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जैसे कई मामले दर्ज है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को एनएसपीएम गिरोह के एक अपराधी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. गठित टीम ने अभियुक्त के घर को चारों तरफ से घेरकर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में बगोदर-सरिया एसडीपीओ, थाना प्रभारी अरविंद सिंह, पु.अ. नी. सुखसागर सिंह चौधरी, देवेंद्र सिंह, थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.
[wpse_comments_template]