Bokaro : सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के सेक्टर टूडी मार्केट के सामने गुरुवार की रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बिजली के खंभे में आग लग गई. घटना करीब 8 बजे की है. जैसे ही लोगों की नजर बिजली के खंभे पर पर पड़ी, लोग चिल्लाने लगे. देखते ही देखते आग और बढ़ती चली गई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इससे बड़ी घटना होने से बच गई. घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें-इरफान अंसारी ने 155 सुरक्षाकर्मियों की पुनः बहाली को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
कई मुहल्लों में छाया अंधेरा, उपभोक्ताओं में दिखा आक्रोश
घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था. आग लगने से कई मुहल्लों में अंधेरा छा गया था. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश दिखा. लोग घटना के लिए बीएसएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही को जिम्मेवार बता रहे हैं. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.