Gumla: 17 जंगली हाथियो का झुंड भरनो प्रखंड क्षेत्र के पहाड़केशा, खरका, बरंदा गांव में पहुंच चुका है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. हाथियों का झुंड भरनो प्रखंड के विभिन्न गांव में घूम कर घरों और खेतों को निशाना बना रहा है. बीती रात हाथियों ने खरका गांव के देव चरण उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही उसके बड़े भाई सोमे उरांव के घर मे रखें पांच बोरा धान को चट कर गया. वहीं बरन्दा गांव में भी रात हाथियों ने दुर्गा महतो के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पिछले तीन महीने से ग्रामीण और किसान अमलीया जंगल में डेरा जमाये एक जंगली हाथी से परेशान थे. ये हाथी कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त किया है और कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर डाला है. अब तो हाथियों का झुंड ही पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण और भी भयभीत हैं. हालांकि वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने का प्रयास कर रही है. गुमला के वनपाल राजेश कुजूर ने ग्रामीणों से जंगली हाथियों के करीब नहीं जाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]