Kudu/Lohardaga : जिले के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में 18-20 की संख्या में हाथियों के झुंड को पिछली को रात प्रखंड के राहे पहाड़ के समीप देखा गया था. लेकिन हाथियों के इस झुंड ने राहे पहाड़ से निकल कर टाटी में एक घर तोड़ डाला. कोकर में एक घर को तोड़ा. इसके बाद हाथी हेंजला पिकेट के समीपस्थ कब्रिस्तान के पास से सुबह करीब 4 बजे रांची-डालटनगंज के कुड़ू फोर लेन को पार कर कालीपुर के तरफ चले गये. यह जानकारी प्रभारी फॉरेस्टर विपिन कुमार ने दी.
हाथियों को सुरक्षित फोरलेन क्रॉस कराने में कामयाबी मिली
उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड के अचानक रांची-लोहरदगा फोरलेन के समीप पहुंच जाने से घंटों वाहनों का आवागमन बाधित रहा. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को सुरक्षित फोरलेन क्रॉस कराने में कामयाबी मिली. कहा कि वन विभाग हाथियों के संभावित क्षेत्रों का अनुमान लगाता है, लेकिन शाम होते ही वे अपनी दिशा बदल कर पुनः लोहरदगा जिले के कुड़ू, कैरो, भंडरा क्षेत्र में ही लौट आते हैं. झुंड के द्वारा अभी तक किसी आदमी पर हमला नहीं किया गया है.
18-20 की संख्या में इन हाथियों का झुंड इलाके में तबाही मचा रहा है
पिछले तीन-चार माह से लोहरदगा जिले के कुड़ू, कैरो और भंडरा प्रखंड के सीमावर्ती इलाके के लोग जंगली हाथियों के झुंड से दहशत में हैं. 18-20 की संख्या में इन हाथियों का झुंड पिछले तीन-चार माह से राहे, मकरा, हुरहद मकान्दु, जिंगी, इटरा-चडरा, हुदू, गितीलगढ़, तान, नाम नगर पतराटोली, सुकुरहुट्टू, एड़ादोन, बिराजपुर, कैरो, जामुन टोली, बंडा, नरौली, उत्का, खंडा, गजनी, महुवारी, चाल्हो, खरता, सढ़ाबे, बक्शी, गोपालगंज, पचागांईं, अम्बवा, भीठा, कचमची, पंडरिया, तिलसिरी, बिटपी, कोट्टा, आमदरी, पलमी, पोड़हा, गडरपो आदि सीमावर्ती गांवों में घूम-घूम कर तबाही मचा रहा है.