डीएवी स्कूल में ‘साइबर अपराध से बचाव’ विषय पर कार्यशाला, साइबर क्राइम से बचाव के दिए गए टिप्स
Hazaribagh : डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग में मंगलवार को ‘साइबर अपराध से बचाव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नि:संदेह तकनीक ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है, किंतु दूसरी ओर इसने हमारे लिए कई नई मुसीबतें भी खड़ी कर दी हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमें इसका शिकार बना देती है. हम साइबर बुलिंग और कई अन्य साइबर अपराधों के शिकार हो जाते हैं और कभी-कभी इसका हमें भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसलिए हमें इसका इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने इससे बचने के लिए यह सलाह दी कि उपभोक्ता मजबूत पासवर्ड रखें. समय-समय पर यह सुनिश्चित करें कि आपका सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट है या नहीं. एक मजबूत एन्क्रिप्शन पासवर्ड और एक वीपीएन के साथ अपने इंटरनेट नेटवर्क को सुरक्षित रखें. अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स को समय-पर प्रबंधित करते रहें. कार्यशाला में आठवीं से 10वीं कक्षा तक के 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : सीएम के निर्देश पर शुरू हुआ अमल, 200 गांवों को सोलराइज करने की ओर बढ़े कदम
इससे पहले समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम और स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि वर्तमान तकनीक का युग है और प्रौद्योगिकी के प्रयोग से समाज में साइबर अपराध बढ़े हैं. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को तकनीक के उचित उपयोग से परिचित होना चाहिए. कार्यशाला का संचालन हनी चंद्रा और धन्यवाद ज्ञापन किरण मिश्रा ने किया. सत्र में अरुणा दिव्यदर्शिनी और सी. दास भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त

