Garhwa: पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर सदस्या ग्रहण समारोह हुआ. इसमें गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के दो दर्जन से अधिक प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. मंत्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से तेनार मुखिया प्रतिनिधि राजू सिंह, पूर्व मुखिया रामचंद्र गुप्ता, शहर के चिनियां रोड निवासी बबलू उपाध्याय, पोटमा निवासी नंदकिशोर तिवारी, करुआ कला निवासी सुरेश तिवारी, बेलचंपा निवासी राजीव कुमार सिंह, सुमेर पासवान सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का नाम शामिल हैं.
बेहतर विकास कार्य से पूरे राज्य की जनता प्रभावित है
मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा सहित पूरे राज्य में हो रहे बेहतर विकास कार्य से पूरे राज्य की जनता प्रभावित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हो रहे बेहतर विकास कार्यां से प्रभावित होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों का इसी तरह से प्यार एवं आशीर्वाद मिलता रहा तो गढ़वा को और भी बेहतर बनने से कोई रोक नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के पूर्व की गढ़वा और आज के गढ़वा में काफी बदलाव हो चुका है. गढ़वा के प्रत्येक लोगों को उनका हक एवं अधिकार मिल रहा है. मंत्री ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों को मौका मिला तो जनता को धोखा दिया. उन्होंने क्षेत्र का जो हाल बना कर रखा था आज उनके काफी करीबी लोग भी साथ छोड़ चुके हैं. जिस कारण से वे लोग और भी बौखला कर क्षेत्र में अनर्गल बयानबाजी करते चल रहे हैं. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…
Leave a Reply