Ranchi : तमाड़ में एक मकान से युवती का सड़ा गला शव बरामद हुआ है. युवती का शव पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास एक जर्जर मकान से युवती का सड़ा-गला शव बरामद किया है. शव की पहचान नावाडीह निवासी बनवारी पुराण की पुत्री किरण देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवती की हत्या किसने की है.
तीन साल से प्रेम प्रसंग चलने के बाद युवती की शादी करा दी गई थी
जानकारी के अनुसार तीन साल पहले युवती का प्रेम-प्रसंग सोनाहातू टोटो जिलिंगसेरेग निवासी बुधेश्वर पुराण के साथ चल रहा था. इसके बाद दोनों परिवार की रजामंदी से शादी करा दी गई. इधर, पिछले कुछ दिनों से युवती अपने मायके नावाडीह में ही रहती थी. वहीं उसका पति रांची में कहीं काम करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान कुछ दिन पहले युवती नावाडीह से बड़ी मां के घर रड़गांव गई थी .इसी बीच रड़गांव से 13 तारीख को अपने किसी संबंधी के यहां शादी समारोह में जाने के लिए निकली थी. बताया गया कि वह फिर वापस नहीं लौटी. शनिवार को उसका क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद किया गया है.
Leave a Reply