New Delhi : फेस्टिव सीजन के बावजूद देश की ऑटो कंपनियों को अक्टूबर में झटका लगा है, जहां वाहनों की बिक्री में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बताते चलें कि अगस्त और सितंबर महीने में वाहनों की बिक्री में तेजी देखी जा रही थी. इसे देखते हुए फेस्टिव सीजन में वाहनों की अच्छी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा था, पर अक्टूबर में अनुमान से वाहनों की कम बिक्री ने ऑटो कंपनियों को मायूस कर दिया है.
इसे भी देखें…
कारों की बिक्री में 8.8 प्रतिशत की गिरावट
केवल पैसेंजर व्वीकल्स सेगमेंट की बात करें तो ऑटो कंपनियों ने अच्छे नतीजे पेश किये हैं. इन कंपनियों में मारुति-सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ मोटर्स की कारों की अच्छी बिक्री हुई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार अक्टूबर में कारों की बिक्री में 8.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज कि गई है.
इसे पढ़ें…जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए बीएसएफ की छापेमारी जारी