Dhanbad: तोपचांची थाना क्षेत्र में अज्ञात कंटेनर की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की है. इस दुर्घटना में तुलसीडीह निवासी शंकर मंडल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
देखें वीडियो-
मृतक तुलसीडीह का निवासी था
बताया जाता है कि घटना उस वक्त घटी जब शंकर मंडल तोपचांची से अपने घर तुलसीडीह जा रहे थे. कंटेनर उन्हें कुचलते हुए गुजर गया. मानटांड़ चौक के पास यह घटना घटी. इस घटना में सड़क पर शव टुकडों में फैल गया.
इसे भी पढ़ें- आरटीई गाइडलाइन के तहत झारखंड में बच्चों को नहीं मिल रही शिक्षा, शिक्षकों के 24344 पद रिक्त
लोगों की भीड़ जुट गयी
घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. लोगों का कहना है कि कंटेनर काफी तेजी से कुचलते हुए निकल गया. किसी कुछ समझने का अवसर नहीं मिला. परिजनों को सूचित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गयी.
इसे भी पढ़ें- फ्यूचर ग्रुप की महिला कर्मचारियों ने पीएम को लिखा पत्र, रोजगार की रक्षा के लिए हस्तक्षेप की अपील