संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को मिला मूल मंत्र
चुनाव की तैयारी में जुटने की दी गई नसीहत
Hazaribagh : झारखंड में आम आदमी पार्टी की पहली कार्यसमिति सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. हुरहुरु रोड स्थित निमंत्रण पैलेस में पूरे राज्य भर से पार्टी के पदाधिकारी हजारीबाग पहुंचे. यहां छह घंटे तक पार्टी के पदाधिकारी संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, किन मुद्दों को लेकर आम जनता के पास पहुंचा जाए, इसे लेकर मंथन करती रही. कार्यसमिति बैठक में झारखंड प्रदेश संयोयक डीएन सिंह और उप संयोयक प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी, तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित हुए. किन-किन समस्याओं से पार्टी वर्तमान समय में गुजर रही है, इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई. कार्यसमिति की बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर जोर दिया गया. पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर तक पार्टी कैसे मजबूत हो, इसके लिए काम करने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किस तरह से काम कर रहे हैं और उन्हें केंद्र सरकार परेशान कर रही है, इसकी भी जानकारी आम जनता को दें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्य रूप से पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करती है और आम जनता को यह बताना है कि यह उनका मौलिक अधिकार है. मौलिक अधिकार को पाने के लिए आम आदमी पार्टी लोगों के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें :युवा राजद प्रदेश कमेटी की दूसरी सूची जारी, 14 मई को कार्यकारिणी की बैठक
झारखंड में तीसरा विकल्प हो सकती है आम आदमी पार्टी : डीएन सिंह
प्रदेश संयोजक डी एन सिंह ने कहा कि झारखंड की जनता अब तीसरे विकल्प की तलाश कर रही है. तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी है. अगर हमने अच्छे से काम किया, तो सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. उन्होंने बताया कि पार्टी प्रदेश के सारे जिलों में संगठन तैयार कर चुकी है. वे लोग हजारीबाग में समीक्षा करने के लिए एकजुट हुए हैं.
जल्द प्रमंडलस्तीय बैठक भी हजारीबाग से शुरू होगी : प्रेम कुमार
उप संयोजक प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदेश कमेटी का यह पहली बैठक है. पार्टी प्रमंडल स्तरीय बैठक करने जा रही है और हजारीबाग से इसकी शुरुआत हुई है. उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि गोपाल राव जी भी झारखंड में सभी प्रमंडल में बैठक की थी. उसका आगाज भी हजारीबाग से हुआ था. कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा कर रहे रहे हैं. साथ ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भी है. जिला में क्या काम हुआ, क्या करना है, उसकी जानकारी ली जा रही है. संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की सभी पार्टी चुनाव की राजनीति करती है. लेकिन आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है. समस्या का निदान कैसे करें यह हमारा मुख्य मुद्दा होता है. कार्यसमिति की बैठक पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाला का खुलासा, जानिये कौन है मुख्य सरगना
बैठक से पहले मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया
कार्यकारिणी समिति की बैठक के पहले मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जुलूस शहर के विभिन्न हिस्से से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचा. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चौबे, अजय भगत, हरेंद्र चौबे व्यास, उपाध्याय डॉ राजीव रंजन, प्रदेश प्रवक्ता सौरव श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे, मीडिया राकेश कुमार, जिला संगठन मंत्री शशि सिंह, मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, प्रवक्ता राजीव वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मंच संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे ने किया.
Leave a Reply