Ranchi : झारखंड यूथ कांग्रेस के अगले नये प्रदेश अध्यक्ष धनबाद जिला इंटक के पूर्व अध्यक्ष अभिजीत राज बन सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हुई ऑनलाइन वोटिंग में उन्हें सबसे अधिक 81551 वोट मिले हैं. वहीं, अभिनव सिद्धार्थ (लोहरदगा जिला निवासी सह वर्तमान में यूथ कांग्रेस महासचिव) दूसरे स्थान पर रहे हैं. उन्हें 64106 वोट मिले हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर निशा कुमारी भगत (15184 वोट) और उज्जवल प्रकाश तिवारी को 6732 वोट मिले हैं. अब दिल्ली यूथ कांग्रेस द्वारा पहले के तीन प्रत्याशियों में एक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जायेगा. अभी तक प्रचलन यही रहा है कि पहले स्थान पर रहने वाले यूथ कार्यकर्ता को ही प्रदेश अध्यक्ष की चाबी मिलती है. ऐसे में अभिजीत राज का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.
महासचिव के लिए ऋषिकेश को सबसे अधिक वाोट
वहीं, महासचिव के पद पर हुई ऑनलाइन वोटिंग में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः ऋषिकेश (16303 वोट), मुकेश कुमार (13113 वोट) और फहद खान (13016 वोट) रहे हैं. ऐसे में ऋषिकेश झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस का अगले महासचिव बन सकते हैं.
चुनाव की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी
बता दें कि झारखंड यूथ कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू हुई थी. प्रत्याशियों द्वारा नॉमिनेश की प्रक्रिया 17 सितंबर तक चली थी. इसके बाद स्कूटनी की गयी थी. 22 सितंबर से 22 अक्टबूर तक विभिन्न पदों के लिए चुनाव तथा सदस्यता अभियान चलाया गया था. यूथ कांग्रेस चुनाव और सदस्यता अभियान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की गयी थी.
इसे भी पढ़ें – रिम्स ओपीडी में अब प्रतिदिन 60 मरीजों को ही मिलेगा डॉक्टरी परामर्श
[wpse_comments_template]