Hazaribagh: पगमिल स्थित फाहिमा अकादमी का 31वां स्थापना दिवस पैराडाइस रिसोर्ट में मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी सुनील भास्कर, समाजसेवी प्रदीप प्रसाद और पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद शमायल अहमद मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्या फरहा फातमी ने स्कूल के संस्थापक स्व. रफ़ीक़ अंसारी को श्रद्धांजलि देकर किया. वहीं स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार बच्चों कक्षा बारहवी से पायल कुमारी, कक्षा नौवीं से हिमांशु कुमार, कक्षा छठवीं से समरीन शाह, कक्षा पांचवीं से मो. मुद्देसीर को साइकिल देकर प्रोत्साहित किया. हज़ारों अभिभावकों की मौजूदगी में चतरा और हजारीबाग के तीस से ज्यादा स्कूल के डायरेक्टरों और प्रिंसिपलों को सम्मानित किया गया. वहीं विभिन्न स्कूलों के दो सौ से अधिक बच्चों को व मेडल और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया.
फाहिमा अकादमी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अलख जगा रही हैः डीआईजी
इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि फाहिमा अकादमी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अलख जगा रही है. समाजसेवी प्रदीप प्रसाद और राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने भी स्कूल प्रबंधन और छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई दी. पासवा के प्रदेश सचिव तौफ़ीक़ हुसैन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मो उस्मान, मसूद कच्छी, मुमताज़ आलम, कोडरमा जिलाध्यक्ष बीएन पी बरनवाल, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अलताफ हुसैन, मो रहमतुल्लाह, शाहनवाज़ खान अरविंद कुमार, आलोक, बिपिन टोप्पो इत्यादि कार्यक्रम मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक हसरत अली, बेलाल अहमद, रोहित कुमार सिंह, प्रिंस वर्मा, राहुल कुमार, कुणाल सिंह, सोमनाथ कुमार, मो शफीक, गौतम कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, विद्या कुमार, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, ऋतिक कुमार, माज़दा खातून, नाजिया सुम्बुल, पल्लवी राणा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला, सांसदों ने जांच की मांग की
[wpse_comments_template]