Ranchi: परमिट रिनुअल करने के नाम पर घूस लेते कर्मचारी को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी हजारीबाग की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हजारीबाग डीटीओ ऑफिस में लिपिक विकास कच्छप को छह हजार रूपया घूस लेते पकड़ा. विकास मूल रूप से रांची के हिनू का रहने वाला है. इसे लेकर एसीबी ने बताया कि आवेदक राज कुमार, जो हजारीबाग का रहने वाला है. उसने आवेदन दिया कि इनका विजय बस जो देवघर रांची मार्ग पर चलता है. इसके परमिट को रिनुअल करने के लिए डीटीओ कार्यालय हजारीबाग में कार्यरत लिपिक विकास कच्छप ने इसके एवज में छह हजार घूस मांगा गया. जबकि बस मालिक रिश्वत देना नहीं चाहते थे. जिसके बाद इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने भाजपा पर हल्ला बोला, एक्स पर पोस्ट किया… हरियाणा के युवा डंकी क्यों हुए?
Leave a Reply