Chandwa : पुलिस ने नाबालिग लड़की का यौन शोषण के आरोपी अरुण उरांव (26) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह चंदवा के डुमारो गांव के बोले उरांव का बेटा है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शादी का झांसा देकर पिछले 6 महीने से 12 वर्षीय नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था. इस दौरान नाबालिग लड़की गर्भवती भी हो गयी. इसके लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. धोखा खाने के बाद लड़की ने आरोपी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर थाने में कांड संख्या 138/22 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. मंंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे लातेहार जेल भेज दिया गया है. जबकि नाबालिक लड़की को सीडब्ल्यूसी लातेहार के हवाले कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त




