Jamshedpur : गम्हरिया प्रखंड की स्वास्थ्य सहियाओ ने रविवार को स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके कदमा स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सहियाओं ने कई महीने से मानदेय बकाया होने तथा भुगतान करने के एवज में अकाउंटेंट की ओर से घूस मांगने की शिकायत की. शिकायत सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने
एनएचआरएम के डायरेक्टर को तत्काल सहियाओं के मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया. साथ ही सरायकेला-खरसावां जिले के सिविल सर्जन को मामले की जांच कर दोषी अकाउंटेंट को नौकरी से हटाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने साहियाओं को भरोसा दिलाया कि अगर अकाउंटेंट के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद सहियाओं ने उनके प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. ज्ञातव्य हो कि शहर प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने आवास पर जनता दरबार लगाते हैं तथा लोगों की समस्याएं सुनते हैं.
[wpse_comments_template]