LagatarDesk : हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बजट पेश होने से पहले अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी. लेकिन बजट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों लोअर सर्किट लग गया है. अडानी एंटरप्राइजेज में 25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शेयर की कीमत 743.45 रुपये घटकर 2230.45 रुपये हो गयी है. जब शेयर बाजार खुला था तब अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमत 2995 रुपये थी. (पढ़ें, धनबाद आशीर्वाद अपार्टमेंट हादसा सहित अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को हेमंत सरकार देगी 4 लाख की मदद)
एसीसी के शेयर 10.28 फीसदी और अडानी टोटल 10 फीसदी टूटे
अडानी टोटल गैस में 10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के शेयर की कीमत 210.80 रुपये घटकर 1897.40 रुपये हो गयी है. यह 1951 रुपये पर खुला था. अडानी ट्रांसमिशन 5.26 फीसदी (94 रुपये) की गिरावट के साथ 1680 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यह 1809 रुपये पर खुला था. अंबूजा सीमेंट 15 फीसदी टूटा है. इसकी कीमत 60.15 रुपये घटकर 340.85 रुपये पर आ गयी है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 7.67 फीसदी फिसलकर 1130 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी विल्मर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 443.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एससी के शेयरों में 10.28 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. शेयर की कीमत 1766 रुपये हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : Budget 2023: पीएम ने बजट के फायदे ही फायदे गिनाये, कहा, मजबूत भारत की नींव बनेगी
क्या होता है सर्किट
किसी शेयर की कीमतों में अचानक से आने वाले उतार-चढ़ाव से निवेशकों को बचाने के लिए एक्सचेंज पिछले दिन की शेयर की कीमतों के आधार पर एक शेयर की कीमत पर एक बैंड लगाते हैं. यह बैंड पिछले दिन की प्राइस का 5% या 2% हो सकता है. इससे शेयर की कीमत उस बैंड के बीच में ही रहती है. फिर चाहे मार्केट कितना भी ऊपर या नीचे क्यों न चला जाये. इस बैंड को ही सर्किट कहते हैं. यह सर्किट दो तरह के होते हैं- अपर सर्किट और लोअर सर्किट.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द किया 12 नियुक्ति विज्ञापन
ऐसे समझे अपर और लोअर सर्किट
अपर सर्किट किसी शेयर की उस दिन की अधिकतम कीमत होती है. वहीं लोवर सर्किट उस शेयर की न्यूनतम कीमत होती है. मान लीजिए किसी कंपनी के शेयर कल 200 रुपये की कीमत पर बंद हुए और उन पर 25 रुपये की सर्किट लगी है. तो वो शेयर अगले दिन 225 रुपये से ज्यादा और 175 रुपये से कम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में 225 रुपये अपर सर्किट हुआ और 175 रुपये का लोवर सर्किट.
इसे भी पढ़ें : बजट 2023 : कई योजनाओं का फायदा झारखंड को मिलेगा






