- अफरा-तफरी मची, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने बुझाई आग
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित आशियाना बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर स्थित टाइल्स के शोरूम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. बन्द पड़ी टाइल्स की दुकान में आग लगने के चलते देर रात बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद टाइल्स शोरूम की खिड़की से आग की लपटें बाहर निकलते लोगों ने देखा. धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रहे आग के चलते लोग बिल्डिंग से बाहर भागने लगे. घटना की जानकारी फौरन आदित्यपुर पुलिस एवं झारखंड अग्निशमन दल को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. दूसरे तल्ले पर हुई आगजनी की घटना को देखते हुए झारखंड अग्निशमन दल की दो गाड़ियां एवं टाटा स्टील फायर ग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची थी. आगजनी की इस घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. आशंका जाहिर की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते बंद शोरूम में आग लगी होगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 30 व 31 जुलाई को तीन-तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली – नायक
Leave a Reply