Adityapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी जमशेदपुर के मेडिकल सेंटर में सोमवार को पारंपरिक भारतीय चिकित्सा प्रणाली एक्यूपेशर सेंटर का शुभारंभ हुआ. एनआईटी के निदेशक गौतम सूत्रधर ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. यहां एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ डीके सिंह अपनी सेवा देंगे. उद्घाटन के उपरांत निदेशक गौतम सूत्रधर ने कहा कि अब उनका एनआईटी परिवार स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए यहां निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे. एक्यूपेशर एक ऐसी तकनीक है जो उंगलियों, हथेलियों, कोहनी या उपकरणों का उपयोग करके विशिष्ट एक्यूपोंट्स पर दबाव लागू करती है. डॉ सिंह ने बताया कि वे इससे पूर्व टाटा स्टील और टीसीएस से भी जुड़े हैं और वहां के लोगों को इस पारंपरिक चिकित्सा का लाभ पहुंचा रहे हैं. इस मौके पर एनआईटी के रजिस्ट्रार डॉ एनके राय, शैलेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में एनआईटी कर्मी मौजूद थे. कई लोगों का मौके पर एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सावन की पहली सोमवारी को शिवालयों में हुआ जलाभिषेक
Leave a Reply