Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के सालडीह बस्ती में रहनेवाले 52 वर्षीय व्यक्ति ने बिजनेस पार्टनर के साथ विवाद के बाद घर आकर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना देर रात करीब 11 बजे रात की है, जिन्हें परिजन स्वयं लेकर टीएमएच पहुंचे थे जहां उन्होंने दम तोड़ दी. जांच के क्रम में आदित्यपुर पुलिस को मृतक के कमरे से लाइसेंसी पिस्टल के साथ एक देशी कट्टा व 315 बोर की गोली भी मिली है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे की है.
इसे भी पढ़ें :साइबर ठगों ने खाते से उड़ाये 50 हजार, सोनू सूद फाउंडेशन से मदद दिलाने के नाम पर झांसा
घटना के पीछे पार्टनरशिप में विवाद बताया जा रहा

मृतक व्यक्ति का नाम पप्पू उर्फ प्रमोद सिंह है. आदित्यपुर थाना प्रभारी के अनुसार घटना के पीछे पार्टनरशिप के साथ विवाद बताया जा रहा है. मृतक बिल्डर के कारोबार से जुड़ा था. कल शाम वह गम्हरिया गया था जहां उसका बिजनेस पार्टनर से कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद वह शराब पीकर रात करीब साढ़े 10 बजे घर लौटा था. करीब आधे घंटे के बाद उसने खुद के सिर में गोली मार ली. हालांकि परिजन उन्हें रात 11 बजे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही परिजन पुलिस को गुमराह कर रही थी. किसी ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि आखिर घटना कैसे हुई है.
इसे भी पढ़ें :2024 तक एअर इंडिया और विस्तारा का होगा मर्जर, सिंगापुर एयरलाइंस की 25 फीसदी रह जायेगी हिस्सेदारी
पुत्री ने अपने घायल पिता के मौत की खबर दी

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी नेहा सिंह ने गोली लगने से घायल होने की सूचना दी और घायल को टीएमएच इलाज के लिए ले जाने की बात कही. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला. इसी बीच मृतक की पुत्री परी सिंह ने अपने घायल पिता के मौत की खबर दी. सवाल यह उठता है कि आखिर गोली कैसे चली ? परिजन बता रहे हैं कि मृतक ने खुद को गोली मार ली है. ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि गोली लाइसेंसी पिस्तौल से चली या अवैध पिस्तौल से. गोली चलने के पीछे क्या कारण हो सकता है. बताया जा रहा है कि मृतक बिल्डर का काम करते थे, और पार्टनर के साथ कुछ विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक की पुत्री परी सिंह जो एक स्कूटी शोरूम में काम करती हैं वो बताती हैं कि पापा कब रात साढ़े 10 बजे घर लौटे तो टेंशन में थे, वे नशा कर लौटे थे और बड़बड़ा रहे थे तुम क्या मारोगे मैं खुद मार लूंगा. लेकिन वो इस पर ध्यान नहीं दी और डॉग को लेकर बाहर घुमाने निकल गई तभी यह घटना घटी.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग में दिखा विलुप्त होता ब्लैक रेडस्टार्ट, पक्षी प्रेमियों में खुशी की लहर