- दो साल से तैयार ईटागढ़-आसंगी पुल पहुंच पथ के अभाव में बेकार
- ग्रामीणों के दस साल के लंंबे संघर्ष के बाद बना था पुल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़-आसंगी पुल बनकर तैयार हुए दो साल बीत जाने के बाद भी पहुंच पथ (एप्रोच रोड) का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह घंटों पुल जाम कर रखा. आसंगी ईटागढ़ पुल जाम होने से सैकड़ों की संख्या में राजनगर प्रखंड से गम्हरिया और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र काम करने आने वाले मजदूर फंसे रहे. पुल जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दस साल के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने पुल का निर्माण कराया, लेकिन कछुआ चाल की गति से पुल बना है. अब पुल बनकर तैयार हुए दो साल से भी अधिक समय बीत गया है, लेकिन ईटागढ़ व आसंगी दोनों तरफ एप्रोच सड़क नहीं है. जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड योजना पास होने के बाद भी इसे लंबित रखा गया है जो सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : शांति व शक्ति का संदेश दे रहा प्रवीण सेवा संस्थान का पूजा पंडाल – अर्जुन मुंडा
चंपाई सोरेन पर लगाया अनदेखी का आरोप
स्थानीय ईटागढ़ के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि पांच टर्म लगातार विधायक रहने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चंपाई सोरेन ने एप्रोच रोड के निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इधर दूसरी छोर पर स्थित आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत आसंगी के रैयतदारो ने अपनी जमीन से होकर लोगों का आवागमन रोक रखा है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया
[wpse_comments_template]