Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रयास कभी निरर्थक नहीं जाता, इसे साबित किया है आदित्यपुर सहारा गार्डेन सिटी की रहने वाली युवती अंकिता आशी ने. अंकिता सोनी लिव एप्प पर प्ले एलांग खेलकर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंची है. इसका प्रसारण शुक्रवार को होगा. कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 के 86वें एपिसोड का प्रसारण रात 9 बजे से प्रसारित होगा. इस एपिसोड में अंकिता आशी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर खेलते हुए नज़र आएंगी. बता दें कि इनकी माता ज्योति सिन्हा भी इसी सीजन 14 में प्रतिभागी बन कर सितंबर 2022 में कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : बीआईटी के 32वें दीक्षांत समारोह में 4 दिसंबर को 1532 को मिलेंगी डिग्रियां

आशी के पिता जमशेदपुर के जाने माने आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं. वे आशी आर्किटेक्ट के नाम से मशहूर हैं. अंकिता की सफलता पर पूरे परिवार और शुभचिंतकों ने उसे शुभकामनाएं दी हैं. ये आदित्यपुर, जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है. इस बात की जानकारी सहारा गार्डेन सिटी सोसायटी के सचिव शशांक गांगुली ने दी है.

