- नई कमेटी का ऐलान, अम्बुज कुमार दोबारा बने अध्यक्ष
Adityapur (Sanjeev Mehta) : मां भवानी यूथ क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को होगा. आज नई कमेटी का ऐलान किया गया है जिसमें अम्बुज कुमार को लोगों ने दोबारा अध्यक्ष चुना है. मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा कमेटी 6 एलएफ हरिओम नगर की महत्वपूर्ण बैठक आज 6 एलएफ बजरंगबली मंदिर परिसर में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार को पुनः अध्यक्ष चुना गया. चेयरमैन के पद पर हरेंद्र तिवारी एवं सह चेयरमैन के पद पर बीरेंद्र यादव को चुना गया है. प्रधान महासचिव सुभाष चन्द्र बोस, संयोजक रवि प्रकाश ओझा तथा प्रभु नाथ प्रसाद यादव का चुने गये.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विधानसभा में विधायक ने उठायी घाटशिला सड़क की मरम्मत की मांग
नई कमिटी में ये लोग हैं शामिल
कमेटी में वरीय उपाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, विनय झा, अमरनाथ ठाकुर, रमाशंकर पाण्डेय, सुरेश धारी, निशांत ओझा, शंकर दयाल मिश्रा, पंकज कुमार, चंद्रभूषण सिंह, रामविचार राय, हरेंद्र गुप्ता, डी एन सिंह, उज्ज्वल पांडेय, कुणाल रॉय, मार्कण्डेय चौबे, जगरनाथ दीप, शैलेंद्र सिंह और रंजीत कुमार शामिल हैं. महासचिव के पद पर सरबजीत प्रसाद, बिनोद कुमार सिंह कमल तिवारी, बीके चौरसिया, सिद्धेश्वर उपाध्याय, मुकेश श्रीवास्तव, दारा सिंह, गोपाल सिंह, मंतोष सिंह, राहुल यादव, विजय झा, अजय ओझा जबकि सचिव के रूप में रवि गुप्ता, सरोज सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, अभिषेक अरुण, रवि कुमार, राहुल श्रीवास्तव, संदीप गोप, संजीव सिन्हा और कोषाध्यक्ष सुजीत आनंद और रवि अग्रवाल जबकि कानूनी सलाहकार एडवोकेट ब्रजेश वर्मा को चुना गया.
Leave a Reply