Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को देर शाम आदित्यपुर पहुंची. रथ पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, दिनेशानंद गोश्वामी, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, गणेश महाली, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह, रमेश हांसदा, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, महासचिव राकेश सिंह, भाजयुमो अनुराग जायसवाल, ललन शुक्ला, सतीश शर्मा आदि शामिल रहे. सभी नेताओं ने रथ से ही संबोधित किया और राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. सभी नेता रोड नंबर 4 स्थित बाबा साहेब बीआर अंबेडकर और आकाशवाणी चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रथ एस टाइप और आशियाना मोड़ के लिए रवाना हो गया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : स्कॉर्पियो के धक्के से एक की मौत, वाहन पलटने से तीन घंटे बंद रहा सड़क का एक लेन
[wpse_comments_template]