- प्लेटिना ड्रीम सिटी फेज 2 के लोगों ने बिल्डर पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
- बिल्डर ने आरोप को बताया निराधार
Adityapur ( Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के आसंगी स्थित प्लेटिना ड्रीम सिटी फेज 2 के लोगों ने बिल्डर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. सोसायटी के लोगों ने पार्किंग घेरने का आरोप लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया है. सोसायटी में अजीत कुमार अध्यक्ष, रणवीर कुमार सिंह सचिव और निर्मलया चक्रवर्ती सह सचिव हैं. उन्होंने बताया कि यहां पांच साल से 150 परिवार रहते हैं. फ्लैट लेते वक्त पार्किंग ओपन स्पेस था, जिसे अब अतिक्रमण कर घेरा जा रहा है. अब यहां सारी समस्याएं सोसायटी देख रही हैं. पार्किंग स्पेस बिल्डर द्वारा घेरना गलत है. सोसायटी के लोगों ने बताया कि कम्युनिटी हॉल को बिल्डर पार्किंग एरिया बना रहे हैं, क्योंकि हॉल का एरिया विवादित है. यहां जी प्लस 5 बिल्डिंग है, जिसके पिलर में अब नीचे से ड्रिल किया जा रहा है. सभी को एक-एक पार्किंग दी गई है. पार्किंग से बाहर लगाने पर धमकी दी जा रही है. बिल्डर ओपन स्पेस को खरीदने को कह रहे हैं. आरोप यह भी लगाया कि चारों ओर सड़क बननी थी जो नहीं बनी है. ऊपर के फ्लैट की दीवार फट रही है. दीवार पर बाहर से टाइल्स लगा है जो उखड़ कर गिर रहा है. सोसायटी के लोगों ने कहा कि बिल्डर को 3 अगस्त तक घेरा हटाने की नोटिस दी जा रही है. यहां फायर सेफ्टी भी नहीं है. हमलोग रेरा और थाना में भी लिखकर शिकायत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पीएलवी ने मूक-बधिर युवती को उसके माता-पिता से मिलाया
बिल्डर का पक्ष
अपने ऊपर पर लगे आरोप पर शशांक निधि कंस्ट्रक्शन के बिल्डर रंजीत मिश्रा और विजय कुमार का कहना है कि जिसे घेरा जा रहा है वह ओपन स्पेस नहीं है. वह पार्किंग एरिया है. वह दूसरे का पार्किंग है. सभी आवंटी को पार्किंग उपलब्ध है. वे एक के बजाय 3 वाहन खरीद लिए हैं तो उन्हें अतिरिक्त पार्किंग खरीदनी चाहिए. घेरा के लिए जो पीलर में जो छेद किया गया है वह सुरक्षित है. फायर सेफ्टी पर काम अभी चल रहा है. एक बालकोनी को आवंटी अतिक्रमित कर लिए हैं. ऐसा प्रावधान नहीं है कि बार-बार बिल्डिंग का मेन्टेनेंस करें. काला ईंट प्रावधान के अनुसार लगाया गया है. वे लोग रेरा में जाएं या जिला प्रशासन के पास जाएं हमलोग गलत नहीं हैं.
Leave a Reply