Adityapur (Sanjeev Mehta) : वंदे भारत टाटा-पटना ट्रेन के शुभारंभ पर 15 सितंबर को टैगोर एकेडमी साकची के 24 बच्चों ने भी टाटानगर स्टेशन से चांडिल तक सफर किया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ट्रेन में पहुंचे और टैगोर एकेडमी के बच्चों से बातचीत की. बच्चों का नेतृत्व उनकी शिक्षिका साधना श्रीवास्तव कर रही थीं. बच्चों ने ट्रेन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कविता सुना उनका मन मोह लिया. बच्चों ने केंद्रीय मंत्री से ट्रेन की बनावट और उसकी विशेषता के बारे में चर्चा की और चांडिल तक यात्रा की. स्कूल की शिक्षिका साधना श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की दिली इच्छा थी जो कि किसी कारणवश पूरी नहीं हो सकी. इसका उन्हें मलाल रह गया. शिक्षिका साधना श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे आधुनिक भारत के ट्रेन से परिचय पाकर अभिभूत हैं और इस यात्रा को वे ताउम्र नहीं भूलेंगे. इस यात्रा को बच्चे यात्रा वृत्तांत में सहेजने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा से 48 घंटे से घरों में कैद हैं लोग
Leave a Reply