Adityapur (Sanjeev Mehta) : लगातार डॉट इन के खबर का असर हुआ है. दो दिन पूर्व प्रकाशित अंचल कार्यालय के क्वार्टर पर एक अपराधी किस्म के व्यक्ति का कब्जा की खबर पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें अंचल कार्यालय के क्वार्टर पर 30 साल से कब्जा जमाए बाबू दास को सीओ के आदेश पर सीआई मनोज सिंह ने नोटिस देकर 15 दिन में खाली करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी सीआई ने लगातार डॉट इन को दिया है.
इसे भी पढ़ें : 11वीं में 800 छात्र 1 या 2 नंबर से फेल, विरोध में जैक कार्यालय का घेराव
अंचल कार्यालय की कार्यशैली पर उठे सवाल
बता दें कि एक ओर जहां अंचल कार्यालय क्षेत्र के दूसरे सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करने का अभियान इन दिनों चला रखा है वहीं दूसरी ओर गम्हरिया अंचल कार्यालय में ही अतिक्रमित जमीन और क्वार्टर के विरुद्ध शिथिलता बनाए हुए थे. बता दें कि कार्यालय के एक क्वार्टर पर विगत 30 साल से अपराधी किस्म का व्यक्ति बाबू दास क्वार्टर पर कब्जा कर रखा है जिसे अब तक के किसी अंचलाधिकारी ने हटाने की जहमत तक नहीं की थी. इस बात को लेकर अंचल कार्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम में तेजी से घट रहा जलस्तर, गुरुवार को 11 फीट था
कौन है बाबू दास और क्यों कब्जा कर रखा है क्वार्टर ?
अंचल निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि यह बात सच है कि करीब 30 वर्षों से बाबू दास ने अंचल के क्वार्टर पर कब्जा जमा रखा है, लेकिन लगातार डॉट इन में खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने खाली कराने का लिखित आदेश दिया है और शुक्रवार को ही उन्होंने क्वार्टर का निरीक्षण कर बाबू दास नामक व्यक्ति को नोटिस थमाते हुए 15 दिन में क्वार्टर खाली करने को कहा है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो अंचल कार्यालय बलपूर्वक कार्रवाई करते हुए उन्हें क्वार्टर से निकाल कर बाहर करेगा और क्वार्टर को कब्जामुक्त करने की कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सीतारामपुर डैम में तेजी से घट रहा जलस्तर, गुरुवार को 11 फीट था
Leave a Reply