Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष फूलकान्त झा ने सोमवार को भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने बताया कि भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) अपने सहृदयता और उदारता के साथ ही देश में हवाई उड़ान से लेकर कारपोरेट जगत की शुचिता के लिए जाने जाते थे. लेकिन जमशेदपुर उनको मजदूर हितों में लिये गये फैसले के लिए हमेशा याद करता रहेगा. उन्होंने बताया कि जेआरडी का जन्म 29 जुलाई 1904 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ था. वे प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने के बाद फ्रांस की सेना में शामिल हो गये. लेकिन उनको पारिवारिक विरासत को संभालने के लिए भारत आना पड़ा. इसके बाद वे स्टील कारोबार का सैद्धांतिक प्रशिक्षण लेने के बाद 1926 में जमशेदपुर आ गए. यहां कई माह तक रहकर उन्होंने टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के कार्यों का अध्ययन किया. इस मौके उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी जेआरडी टाटा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों संग की बैठक
Leave a Reply