Adityapur (Sanjeev Mehta) : कुड़मी सेना टोटेमिक द्वारा फुटबॉल मैदान आदित्यपुर में आयोजित करम महोत्सव में रविवार की देर शाम आठ बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए. उन्होंने यहां आयोजित झूमर गान और नृत्य में जमकर ठुमके लगाए. मौके पर पत्रकारों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बातें जुमलेबाजी से ज्यादा नहीं है. वे जमशेदपुर में सरकारी कार्यक्रम के बहाने चुनावी सभा करने आये थे. बता दें कि रिमझिम बारिश के बीच पूरा फुटबॉल मैदान जहां जलमग्न था, वहीं करम महोत्सव में पहुंचे लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा. इसमें शामिल होकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जमकर नृत्य किया. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और टोटेमिक के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद पत्रकारों से बात की.
इसे भी पढ़ें : Chandil : देवलटांड में दशलक्षण धर्म पर्व के समापन के बाद निकलेगी शोभायात्रा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील महतो द्वारा शुरू की गयी इस महोत्सव को कुड़मी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है. प्रकृति के इस पर्व के प्रति कुड़मी जनजातियों की प्रकृति के प्रेम को दर्शाता है. आज अन्य लोग भी इसे आत्मसात कर रहे हैं. व्रतियां करम डाल के समक्ष पूजा अर्चना कर भाई की नेक नियति की मनोकामना मांगती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर में परिवर्तन रैली पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो ने झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. सोनिया गांधी ने झारखंड के लिए अपने 13 विधायकों को बिहार कैबिनेट से इस्तीफा करवाया था. वहीं कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने झारखंड मैटर्स कमिटी का गठन किया था.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा से 48 घंटे से घरों में कैद हैं लोग
अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए : केशव
पीएम और राज्य के पूर्व सीएम चंपाई ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के बयान पर कहा कि केन्द्र सरकार का दायित्व है देश में घुसपैठ रोकना. अमित शाह क्या कर रहे हैं, कैसे बीएसएफ रहने के बावजूद घुसपैठ हो रहा है. अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा दिये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गैर अधिसूचित जनजाति है. केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आयेगी तो इसपर विचार होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता लालटू महतो ने की. कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, दीपांकर महतो, राहुल महतो, लक्ष्मण महतो, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शर्मिला महतो, बोबुन महतो आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा में भींग कर पंडाल निर्माण में लगे हैं मजदूर
Leave a Reply