Adityapur (Sanjeev Mehta) : सावन की पहली सोमवारी पर आदित्यपुर में शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. शिव मंदिर पान दुकान से सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने कांवर यात्रा निकाल राधा स्वामी घाट खरकई नदी से जलभरी कर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. वहीं आदित्यपुर के सबसे प्राचीन मंदिर दिंदली शिव मंदिर में भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाया और हरहर शंभू के नारे लगाए. बता दें कि यह शिव मंदिर तकरीबन 200 वर्ष पूर्व स्थापित की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को आदित्यपुर के बस्तियों के सर्वे सेटलमेंट कराने को लेकर रमेश ने सौंपा ज्ञापन
यहां के बूढ़े बुजुर्गों का मानना है कि उस समय बस्ती में अकाल के साथ बीमारी फैली थी, तब उनके पूर्वजों ने बनारस से शिवलिंग लाकर विधिवत स्थापित किया और पूजा अर्चना की थी. यहां हर वर्ष जून के महीने में इसी शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर भक्त चडक पूजा मनाते हैं. इस मंदिर की आदित्यपुर में काफी मान्यता है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने किया पौधरोपण
Leave a Reply