Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर विद्युत डिवीजन में राजस्व वसूली अभियान तेज कर दी गई है. जब से जमशेदपुर सर्किल को 96 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है तब से बिजली विभाग ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आदित्यपुर प्रमंडल में अधिकतम 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले 488 बकाएदारों के लाइन काटे गए हैं. इनमें से 367 ने बिल जमा कर लाइन जुड़वा भी लिए हैं. इसी मिशन के तहत रविवार को भी राजस्व शाखा को खुला रखा गया, जिससे 5.35 लाख रुपये का बिजली बिल जमा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूरी गली पर कब्जा करने का आरोप, जेएनएसी से कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि मंगलवार से बकाएदार उद्यमियों के खिलाफ भी लाइन काटने का अभियान शुरू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पांच उद्योगों के लाइन भी डिस्कनेक्ट किए गए हैं. 50 हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले 230 उद्यमियों को नोटिस दिया गया है, जिन्हें 30 नवंबर तक बिजली बिल जमा करने का समय दिया गया है. अन्यथा इनका लाइन 1 दिसंबर से काटा जाएगा.


